।। हाइकु ।।
।। हाइकु।।
मैं लाँघ आऊँ,
दहलीज़ ख़्वाब की,
तुम जो कहो।।
तुमने कहा,
समझो मजबूरियाँ,
मैं समझा हूं।।
नहीं तुमसे,
गिला शिकवा यारा,
मैं हूँ तुम्हारा।।
गुज़ारिश है,
न और तड़पाओ,
तुम आ जाओ।।
तुम्हारे बिना
'भरत' हैं 'अधूरा'
करदो पूरा।।
©भरत 'राज़'✍
★ हाइकु जापानी लेखन विधा हैं, ये तीन पंक्तियों में लिखी जाने वाली कविता हैं।
हिन्दी हाइकु 17 अक्षरों में लिखे जाते है क्रमशः
पहली पंक्ति में ( 5 )
दूसरी पंक्ति में ( 7 )
तीसरी पंक्ति में ( 5 )
#हाईकु #अधूरा_इंसान #bharat_rawalwas
#writco #WritcoQuote
#writer
#Love #ज़िन्दगी
मैं लाँघ आऊँ,
दहलीज़ ख़्वाब की,
तुम जो कहो।।
तुमने कहा,
समझो मजबूरियाँ,
मैं समझा हूं।।
नहीं तुमसे,
गिला शिकवा यारा,
मैं हूँ तुम्हारा।।
गुज़ारिश है,
न और तड़पाओ,
तुम आ जाओ।।
तुम्हारे बिना
'भरत' हैं 'अधूरा'
करदो पूरा।।
©भरत 'राज़'✍
★ हाइकु जापानी लेखन विधा हैं, ये तीन पंक्तियों में लिखी जाने वाली कविता हैं।
हिन्दी हाइकु 17 अक्षरों में लिखे जाते है क्रमशः
पहली पंक्ति में ( 5 )
दूसरी पंक्ति में ( 7 )
तीसरी पंक्ति में ( 5 )
#हाईकु #अधूरा_इंसान #bharat_rawalwas
#writco #WritcoQuote
#writer
#Love #ज़िन्दगी