...

4 views

किस मोड़ पर खोए हम
हर गली अनजानी
सारी सड़कें सूनी थी
उस पत्थरों के शहर में
हर मोड़ पर रोए हम

इतना तो याद है मुझको
मैंने हाथ नहीं छोड़ा
इससे आगे कुछ याद नहीं
किस मोड़ पर खोए हम

शोर सुनाई देने लगा था
मंजिल इतनी करीब थी
खरगोश से बैठे सोच रहे हैं
किस मोड़ पर सोए हम

एक ही सफ़र में कोई
दो बार नहीं लुट सकता
तुमको गंवा दिया तो फिर
बड़े बेखौफ से सोए हम

एक मुद्दत से पत्थर हो चुके
तेरा छूना जादू टोना
यह देख कर बेहद खुशी हुई
बड़ी देर तक रोए हम

#छगन #जेरठी
© छगन सिंह जेरठी