...

62 views

वो लड़की

एक लड़की थी, बेफिक्र सी
नादान सी, बेख़ौफ़ सी
लड़को की तरह रहती थी
हमेशा हंसति रहती थी
किसी बात का कोई pressure हीं, tension
लेती नहीं, सिर्फ देती थी
मस्ती बहुत करती थी लेकिन कैरियर को लेकर
भी sirious थीं
सपने बहुत बड़े थे, उसके उनके लिए ही जीती थी
बहन भाई से नहीं बनती थी उसकी
पर माँ की नज़रों में बहुत सीधी थी ...