...

7 views

प्यासा कौआ तलाशता पानी
एक कौआ प्यास में,
पानी की तलाश में ।
उड़ता वो चारों ओर,
पर न पानी किसी ओर।
कौआ होता परेशान,
पानी का नहीं निशान।
बहुत आगे उड़ा जब,
दिखी उसे मटकी तब।
उसमें पानी था बहुत कम,
कौआ का दिल गया थम।
क्या करुँ अब मैं ?
सोचा ये उसने।
दिखे सामने कंकड़ पत्थर,
कौए का दिल आया निखर।
डालता मटकी में पत्थर,
पानी आता गया ऊपर।
कौए ने था पिया पानी,
है ये एक पुरानी कहानी।