
4 views
प्यार क्यों बढ़ता जाता है
ना सीखा कभी प्यार करना असर तुम्हारा लगता है
तुम्हारे अलावा कोई देखना ना जचता है
ना जाने कहा से इतना प्यार उमड़ तुम पर आता है
हर वक्त ये मन तुम्हे क्यों गुनगुनाता है
ना कल का पता ना पाने की उम्मीद फिर भी ये प्यार क्यों बढ़ता जाता है
हाथ पकड़ने से भी दिल ये धड़कन बढ़ाता है
मन मेरा हर पल तुम्हारा एहसास याद दिलाता है
रातों में नींद का रास्ता भी भटक जाता है
बारिश की भीनी खुशबू सा मुझे बेचैन बनाता है
ये प्यार क्यों बढ़ता जाता है
क्यो बढ़ता जाता है।
.....,............
अंजली राजभर
तुम्हारे अलावा कोई देखना ना जचता है
ना जाने कहा से इतना प्यार उमड़ तुम पर आता है
हर वक्त ये मन तुम्हे क्यों गुनगुनाता है
ना कल का पता ना पाने की उम्मीद फिर भी ये प्यार क्यों बढ़ता जाता है
हाथ पकड़ने से भी दिल ये धड़कन बढ़ाता है
मन मेरा हर पल तुम्हारा एहसास याद दिलाता है
रातों में नींद का रास्ता भी भटक जाता है
बारिश की भीनी खुशबू सा मुझे बेचैन बनाता है
ये प्यार क्यों बढ़ता जाता है
क्यो बढ़ता जाता है।
.....,............
अंजली राजभर
Related Stories
11 Likes
2
Comments
11 Likes
2
Comments