...

5 views

कैसे खेलूं होली
तेरे बिन सूना ये मन मेरा ओ रे पिया
कैसे खेलूं होली ना लगे है मेरा जिया

जैसे वृंदावन और अवध की भी होली फीकी
क्योंकि श्याम बिन राधा और राम बिन सिया
कैसे खेलूं होली ना लगे है मेरा जिया

हर तरफ लगा है रंगों का मेला
पर तेरी यादों ने बेरंग मुझे है किया
कैसे खेलूं होली ना लगे है मेरा जिया

तड़पू, तरसू जब सखियां है प्रेम रंग में भीगे
जैसे होलिका जले यूं देख-देख जले है मेरा हिया
कैसे खेलूं होली ना लगे है मेरा जिया

भाए ना कुछ भी हर पकवान लगे है बेस्वादा
नैनो से झर-झर नीर बहे जो नाम भी किसी ने तेरा लिया
कैसे खेलूं होली ना लगे है मेरा जिया

© agypsysoul

#holi #Geet #thoughtsofagypsysoul #kuchkahikuchankahi