...

25 views

कमबख्त दिल है कि प्यार हो गया...By - The Sagar Raj Gupta {श्रृंगार रस कवि }
जब मैं गया उनके द्वार पर , तो उनके नयनों का मेरे नयनों से टकरार हो गया।
बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला पर कमबख्त दिल है की प्यार हो गया.....

जब मैं उनके भाइयों को पढ़ाऊँ ,
उनका मेरे पास आना - जाना।
बंधे बालों को भी खोलकर ,
यूं झटके से उन्हें ऊपर उठाना।
कैसे रोक पाता इस दिल को जो उनके यहाँ गिरफ़्तार हो गया ।
बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला पर कमबख्त दिल है की प्यार हो गया.....

पढ़ाने के अंत में उनका चाय लेकर आना,
सर-सर कहकर बिस्कुट खिलाना,
पानी लाते समय मंद-मंद मुस्काना और,
मेरे जाते समय उनका आँख भर आना ।
कैसे बताऊँ की उनका चेहरा देखे बिना मेरा पूरा दिन पहाड़ हो गया ।
बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला पर कमबख्त दिल है की प्यार हो गया.....

फिर दूसरे दिन आते ही उनका चेहरा खिल जाना,
कभी-कभी प्रणाम करके गले मिल जाना,
पूरे दिन के कहानी को बस पाँच मिनट में कह जाना,
फिर मुझे एकटक से निहारते रह जाना ।
उनकी चेहरा और सादगी पर मेरा दिल रफ़्तार हो गया ।
बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला पर कमबख्त दिल है की प्यार हो गया.....

मम्मी के नाम पर मेरा नम्बर ले लेना,
सर आप बड़े स्मार्ट हो ,ये कहकर तेजी से भाग जाना,
रोज सुबह -सुबह good morning का मैसेज करना,
और जैसे ही reply करू डरके offline हो जाना ।
उनकी प्यारी -प्यारी बातों का मेरा जीवन कर्ज़दार हो गया । बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला पर कमबख्त दिल है की प्यार हो गया.....

मेरे दर्द को मुझसे भी पहले समझ जाना,
जरूरत होगी इस कारण फीस के पैसे को समय से पहले दे जाना,
मेरे द्वारा इज़हार-ए-इश्क़ के इनकार पर उनका मौन हो जाना,
और लगातार चार दिन तक खाना छोड़कर मुझे याद करते रह जाना।
मैं कैसे कहूं की मुझ गरीब का जीवन उनके रिश्तों का फ़र्ज़दार हो गया ।
बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला पर कमबख्त दिल है की प्यार हो गया.....

मेरी हर एक कमजोरी को मेरी ताक़त बताना,
मेरी थोड़ी सी भी उदासी को भी हँसाकर दूर भगाना,
मेरी सादगी को एक अगल ही फ़ैशन बताना,
और एक बार फिर अपने मन में पनपी हुई प्यार का इज़हार कर जाना ।
हम गरीबों से भी कोई प्यार करता है , ये सोचकर मेरा सिर शर्मसार हो गया ।
मैं कह न पाया उनसे, लेकिन मुझे सच में ही प्यार हो गया...

मैं कह न पाया उनसे, लेकिन मुझे सच में ही प्यार हो गया...

ये मेरी पहली कविता है जिसे मैंने अपने पहले प्यार की याद में लिखा था। दरअसल वो प्यार उनके तरफ से था, मुझे बहुत बाद में पता चला ।
अगर देखा जाए तो यह एक कविता नहीं है, यह एक बहुत ही खूबसूरत लम्हा है जिसे मैंने पंक्तियों में पिरोया है।

By- The Sagar Raj Gupta (singer, lyricist, script writer ,poet,shayar,teacher,logo designer and director and producer of youtube video and short movie ,M.D And Owner of The Sagar's World )