...

7 views

आखिर ये क्या है...??
कोई मलाल नहीं है,
कोई बवाल नहीं है,
फिर भी दिल में ज़लाल है।

कोई रोष नहीं है,
कोई क्रोध नहीं है,
फिर भी दिल में अवरोध है।

किसी से ईर्ष्या नहीं है,
किसी से जलन नहीं है
फिर भी दिल परेशान तो है।

तुमसे कोई गिला नहीं है,
और नया कोई मिला नहीं है,
फिर क्या ये दिल ए दर्द बेवजह ही है।
...