...

5 views

स्वीकार
#स्वीकार
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते
उसने भी तो इजहार किया होगा ?
गर इरादे दिखाए थे तुमने वफा के
तो थोड़ा सा ही सही उसने भी इकरार किया होगा ?
और मैने सुना हर बात मान लेते हो तुम उसकी
फिर गलत हो या सही
यकीनन इस इश्क से इंकार उसने ही किया होगा ?
तुम तो ऐसे ना थे फिर ये कैसे बने फिरते हो
ये कैसी नसीले आंखे है और बातों से शायर बने फिरते हो
कहते हो की भुला दिया मैने उसको उसी शाम
तो फिर ये सबसे उसके बारे में क्यों पूछते रहते हो
तुम कहते हो की कुछ कहा नहीं बस वो चली गई
अरे अगर मगर कुछ तो कहा होगा ?
चलो माना की बेवजह बिना कुछ कहे ही चली गई वो
पर कुछ तो उसने स्वीकारा होगा ?
और सुनो मेरी बातें ध्यान से सुनो
की ऐसे ही कहा कब कोई जुड़ते है रिश्ते ?
यकीनन उसको उसके पुराने आशिक ने दुबारा पुकारा होगा









© thakur ji