...

6 views

तेरे ख्वाबों ने
ख़ामोश अंधेरी निशीथ में
तेरे ख्वाबों ने शोर मचाया
आंखों से छलके अश्रुओं ने
तेरी कमी का एहसास दिलाया

वियोग की उग्र तक़लीफ़ ने
हृदय में आंतक मचाया
बिछोह के असह्य दर्द से
कभी प्रेमी उभर नहीं पाया
© Mahender Pal