विधवा...
ना चाहते हुए भी लिपट चुका था
आखिर मैने कहा ये लिबास चुना था
उस रोज बेरंग हवाओ सा खुद को देखा
मेने जीते जी मौत का मंजर देखा
अर्थी से उठ चिता पर वो जला था
फिर क्यों मेरी मौत का मातम हुआ था
नूर मेरे चेहरे का किसी बेजान कोने जा पड़ा
जब भीगी आंखों से धीरे धीरे काजल उतरा
फिर लब कली के जैसे बंद पड़े थे
खिलने का मौसम आने पर भी वो नाजाने एक कोने में क्यों शांत खड़े थे
आखिर में सबसे नाता तोड दिया फिर कान्हा से खुद को जोड़ लिया
फिर मीरा सा बन कान्हा को खुद को सौप दिया.....
puru Sharma
आखिर मैने कहा ये लिबास चुना था
उस रोज बेरंग हवाओ सा खुद को देखा
मेने जीते जी मौत का मंजर देखा
अर्थी से उठ चिता पर वो जला था
फिर क्यों मेरी मौत का मातम हुआ था
नूर मेरे चेहरे का किसी बेजान कोने जा पड़ा
जब भीगी आंखों से धीरे धीरे काजल उतरा
फिर लब कली के जैसे बंद पड़े थे
खिलने का मौसम आने पर भी वो नाजाने एक कोने में क्यों शांत खड़े थे
आखिर में सबसे नाता तोड दिया फिर कान्हा से खुद को जोड़ लिया
फिर मीरा सा बन कान्हा को खुद को सौप दिया.....
puru Sharma