...

12 views

तुम्हे क्या हो?
तुम्हें कैसे लिखू
तुम्हे इश्क़ लिखू या तुम्हे प्यार लिखू
तुम्हे इबादत लिखू या तुम्हारी चाहत लिखू
तुम्हे छूना लिखू या तुम्हारी याद लिखू
तुम्हे दूर से चाहना लिखू या तुम्हारी फ़रियाद लिखू
उगता हुआ सूरज लिखू या ढलती हुआ चाँद लिखूं
तुम्हे कैसे कहु
तुम्हारी इज्जत कहु या तुम्हारी हसरत कहु
तुम्हे हक़ीक़त कहु या सबसे सुंदर ख्वाब कहु
तुम्हे आसमाँ कहु या ज़मीन का खूबसुरत टुकड़ा कहु
तुम्हे समुन्दर कहु या आँखों से बहते जज़्बात कहु
तुम्हे दर्द कहु या खुशियों की बौछार कहु
तुम्हे खुदा कहूँ या मासूम सा मुस्कुराता बच्चा कहु
तुम्हे हातो की लकीरें कहु या किस्मत का खेल कहु
तुम्हे जलता हुआ दिया कहु या बुझि हुयी मशाल कहु
तुम्हे अलफ़ाज़ कहु या साँसों का राज़ कह
तुम्हे मेरा कहु या पराया कहु
अभी , तुम्हे सुकूं कहु हां तुम्हे प्यार केहती हूँ


© safaredard