...

32 views

💞💞ma papa💞💞
जन्मा एक परिंदा माता पिता की छाव में
माँ ने जहाँ उंगली थामी
मजबूती लायी पिता ने पाँव में
उठ के चलना सीखा गिर के थमना सीखा
माँ से संस्कारो की आंच ली
वही पिता से रोटी कमाना सीखा
कैसे मैं तराजू का एक पलड़ा भारी बता दूं
थामते मुझे दोनो मिल के
मैं कैसे ये एक की जिम्मेदारी बता दूं