...

7 views

Time
वक़्त बड़ा जालिम है मेरे दोस्त,
नहीं करता किसी पर भी रहम,
जो जेसा करता है उसे वेसा ही फल देता है।
ये समय है हर पल बदलता है,
हेडलाइन का नाम कब आम बन जाता है,
मौसम आते तो आम के दाम भी आसमान पर पहुँचते हैं।
ये वक़्त है याद दिलाता है कि वो बदलता है।
गली का हुनर ​​महलो में राज करेगा या नहीं,
ये तो किस्मत...