मुझे ऐसे अपनाना तुम
सुबह को खिड़की से
पर्दे हटा देना तुम
मुझको धूप से जगा देना
मुझपर ज़ुल्फ़ें झटका देना तुम।
नाश्ते की टेबल पर
इश्क़ परोस देना तुम
आँखों से कॉफ़ी पिला देना
लबों से मिश्री घोल देना तुम।
मैं आफिस जाऊँ तो
दरवाज़े तक छोड़ने आना तुम
मेरा...
पर्दे हटा देना तुम
मुझको धूप से जगा देना
मुझपर ज़ुल्फ़ें झटका देना तुम।
नाश्ते की टेबल पर
इश्क़ परोस देना तुम
आँखों से कॉफ़ी पिला देना
लबों से मिश्री घोल देना तुम।
मैं आफिस जाऊँ तो
दरवाज़े तक छोड़ने आना तुम
मेरा...