कास के कोई हमारा होता ।
कास के कोई हमारा होता ,
थोड़ा सा नही, पूरा का पूरा
हमारा होता।
ना होती फिक्र हमें टूट जाने की
बिखर के चूर होने की,
कास के कोई हमारा होता ।
थाम के हाथ हमे संभाल लेता,
प्यार की राह पर फुलसा बनता,
कास के कोई हमारा होता ।
हमसे ज्यादा हमारी परवा करता,
ख्याल तुम खुदका रखो यह वो कहता,
तुम बिन नही कोई हमारा ,
कास के कोई हमारा होता ।
चलकर साथ में ,
दुनिया से लड़ता ,
सबसे ज्यादा फिक्र वो मेरी करता ,
कास के कोई हमारा होता ।
ना थी उम्मीद और कुछ पाने की,
तेरा साथ जो मिल जाए तो,
सदियां जिली हमने,
कास के कोई हमारा होता ।
© Nilam (Zankhna)
थोड़ा सा नही, पूरा का पूरा
हमारा होता।
ना होती फिक्र हमें टूट जाने की
बिखर के चूर होने की,
कास के कोई हमारा होता ।
थाम के हाथ हमे संभाल लेता,
प्यार की राह पर फुलसा बनता,
कास के कोई हमारा होता ।
हमसे ज्यादा हमारी परवा करता,
ख्याल तुम खुदका रखो यह वो कहता,
तुम बिन नही कोई हमारा ,
कास के कोई हमारा होता ।
चलकर साथ में ,
दुनिया से लड़ता ,
सबसे ज्यादा फिक्र वो मेरी करता ,
कास के कोई हमारा होता ।
ना थी उम्मीद और कुछ पाने की,
तेरा साथ जो मिल जाए तो,
सदियां जिली हमने,
कास के कोई हमारा होता ।
© Nilam (Zankhna)