...

4 views

पसंदीदा किताब
किसी ने जब भी है मुझसे पूछा कि कौनसी है तुम्हारी पसंदीदा किताब।
मैंने हस कर उनसे कहा, किताबें सदा रही है मेरी सच्ची दोस्त, अब किसी एक को में कैसे दू खिताब।।

हां कुछ किताबें है ऐसी जो मन में जगह बनाए हुए है ख़ास।
कुछ किस्से कहानियां हैं ऐसे जो दिल के बहुत पास।।

बचपन में मेरी पसंदीदा लेखिका थी Enid blyton, जिसकी कहानियां बेहद दिलचस्प थी मुझे लगा करती।
स्कूल के पुस्तकालय से सब से मोटी किताब इनकी थी में पढ़ा करती।।

वैसे तो कहानियां बहुत सी पढ़ी पर Enchanted woods, रही सदा मुझे याद।
और Famous five की सीरीज जो बहुत खोजने पर मिली थी कितने सालों बाद।।

शुरू से रही पसंद मुझे साहसी, काल्पनिक कहानियां पारियों की।
डूब जाती थी कुछ इस कदर जैसे हूं पात्र में उन्हीं की।।

वैसे तो हर किताब कुछ सुनाती है, कुछ सिखाती है।
पर कुछ तो सच में मन को भा जाती हैं।।

समय के संग मेरी पसंद में भी हुई तब्दीली।
होने वाली थी मेरी बेटी तब रहती थी में दिल्ली।।

धार्मिक किताबों में तब बढ़ा मेरा रुझान।
देव दत्त पटनायक की किताबों में लगा रहता था मेरा ध्यान।।
गीता रामायण तो थी पहले भी पढ़ी, पर यह तो लगी कुछ अलग सी।
लिखने का तरीका ऐसा मनभावन था कि बढ़ने लगी मेरी दिलचस्पी।।

इसलिए कह सकते है हज़ारों किताबें जो आज तक पढ़ी, उनमें से यह कुछ है पसंदीदा मेरी।
मिल जाए यदि ऐसी पुस्तके, समय बीतने में ना लगती फिर देरी।।

© Vasudha Uttam