पसंदीदा किताब
किसी ने जब भी है मुझसे पूछा कि कौनसी है तुम्हारी पसंदीदा किताब।
मैंने हस कर उनसे कहा, किताबें सदा रही है मेरी सच्ची दोस्त, अब किसी एक को में कैसे दू खिताब।।
हां कुछ किताबें है ऐसी जो मन में जगह बनाए हुए है ख़ास।
कुछ किस्से कहानियां हैं ऐसे जो दिल के बहुत पास।।
बचपन में मेरी पसंदीदा लेखिका थी Enid blyton, जिसकी कहानियां बेहद दिलचस्प थी मुझे लगा करती।
स्कूल के पुस्तकालय से सब से मोटी किताब इनकी थी में पढ़ा करती।।
वैसे तो कहानियां बहुत सी पढ़ी पर Enchanted woods, रही सदा मुझे याद।...
मैंने हस कर उनसे कहा, किताबें सदा रही है मेरी सच्ची दोस्त, अब किसी एक को में कैसे दू खिताब।।
हां कुछ किताबें है ऐसी जो मन में जगह बनाए हुए है ख़ास।
कुछ किस्से कहानियां हैं ऐसे जो दिल के बहुत पास।।
बचपन में मेरी पसंदीदा लेखिका थी Enid blyton, जिसकी कहानियां बेहद दिलचस्प थी मुझे लगा करती।
स्कूल के पुस्तकालय से सब से मोटी किताब इनकी थी में पढ़ा करती।।
वैसे तो कहानियां बहुत सी पढ़ी पर Enchanted woods, रही सदा मुझे याद।...