"सबसे बडी योद्धा माँ”
आज बताऊँ मैं एक दर्द,
कापे जिससे दुनिया का मन,
ऐसी कोई बात नहीं,
कि दुनिया को इसकी पहचान नहीं ll
दर्द का कोई नाम नहीं ,
दर्द का कोई माप नहीं ,
जिसने उस दर्द को सहा ,
उसका छोटा नाम नहीं ll
फाड़ गुहा उदर का जिसने,
मुझको जन्म दिया...