...

15 views

14 सितंबर
आज ही के दिन हिंदी को राजभाषा मे अपनाया था,
भारतियों के लिए क्षण गर्व का अब ये बन जाना था,
यू तो इसका इतिहास एक हजार वर्ष पुराना था,
पर फिर भी शायद हिंदी को संघर्ष कर आगे आना था।
अंग्रेज़ी की आबादी को हिंदी का ज़ोर दिखाना था,
हिंदी बोलने वाला है ज्ञानी ये साबित कर बताना था,
संस्कॄति के महत्व को भी जनता से जोड़े रखना था,
देश भक्ति से प्रेरित कर राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाना था,
गांधी जी के सपने को पूर्ण करने का कदम उठाना था,
इसी उद्देश्य के साथ हिंदी दिवस को मनाया था।
-निकिता
© nikita