...

4 views

साक्षी-भाव बनाम सम-भाव (Equanimity)
स्मृति की लहर,
इच्छा का तूफान और
भावों की अग्नि को
गुजर जाने दो चुपचाप!
अपनी समता (Equanimity)
को प्रभावित किए बिना
शून्य हो जाओ आप!!

Be WILLING to be NOTHING!
शून्य भाव में स्वयं को
लीन हो जाने दो!
समस्त द्वैत (duality) को
अपनी निरपेक्षता (साक्षी भाव) में
विलीन हो जाने दो!