...

8 views

एकता एक जोक है, और हम सब है एक एक जोकर 🃏
जातिवाद के ठेकेदार,
भूल क्यूं जाते हैं गीता का सार।
खुदको सबसे अधिक प्रमुख समझकर,
जुल्म करते हैं बार बार।

जातिप्रथा आज कम होने लगें हैं,
क्रांति के बाद बहुत लोग जागे हैं।
फिर भी बचे हैं कुछ अनपढ़ और अर्धशिक्षित,
जो समानता के नाम सुनकर भाग जाते हैं।

अंग्रेज हमें बांट कर चले गए,
और "भेदभाव" छोड़ गए।
न जाने वो भारतीयों को
कितने टुकड़ों में तोड़ गए।

इस के बाद,
लड़ना हमारा शौक बन गया ,
और एकता,
एक Joke बन गया।

© Hiten Biswal