...

2 views

शिक्षा नीति
शिक्षा नीति पर बात करो
अजब बात समझ आती है
यह नीति है ऐसी है
जो घोड़े को बंदर का पाठ पढ़ाती है
घोड़े को कहती पेड़ पर चढ़ना सीखो
बंदर को कहती प्रतियोगिता में दौड़ना
कौवा से कहती गाना सीखो
चिड़िया से कहती तैरना
अजब शिक्षा की गजब नीति है
भविष्य में कर रही झोल
न समझ रही है यह नीति
बचपन है अनमोल

लिख रही है शिवानी
समझती है बच्चों की परेशानी
आज की दीक्षा दिशा
है बच्चों के लिए अंधेरी निशा
करना होगा चिंतन इस पे
है ये अनोखी परीक्षा ।
© shivani jain