...

53 views

मां सब कुछ जानती है!
साड़ियों को कैसे तरतीब से रखना है,
कैसे तह लगानी है—
मां ये सब ज़माने से जानती है,

परांठों में कैसे सोलह परतें बनानी हैं,
कैसे तहें लगानी है—
ये सब भी मां जानती है,

रिश्तों को न टूटने देना,
संभाल कर कैसे तह लगानी है—
मां ये सब जानती है,

तो फिर दिक्कत कैसी?
जब कुछ समझ न आए,
ज़िंदगी में गिरह ज़्यादा हों,
तहें खुलती जाए तो घबराना मत,
जाना मां के पास, पूछना मां से—
क्योंकि—
मां ये सब कुछ जानती है!

—Vijay Kumar
© Truly Chambyal