रक्षाबंधन मात्र धागा
नहीं चाहिए गहना भईया मान बनाए रखना
अपनी बहना की सदा लाज बचाए रखना,
मांग रही हूं ऐसी मांग जो तुमसे पूरी हुई नहीं
मुश्किल घड़ियों में ये नाज़ुक रिश्ता निभाए रखना,
यूं तो तुमसे कोई आस, बची नहीं अब मेरी
याद है मुसीबत में कैसे तुमने साथ दिया नहीं,
ये धागे भी अब तुमसे...
अपनी बहना की सदा लाज बचाए रखना,
मांग रही हूं ऐसी मांग जो तुमसे पूरी हुई नहीं
मुश्किल घड़ियों में ये नाज़ुक रिश्ता निभाए रखना,
यूं तो तुमसे कोई आस, बची नहीं अब मेरी
याद है मुसीबत में कैसे तुमने साथ दिया नहीं,
ये धागे भी अब तुमसे...