...

4 views

Dedicated to indian army couple feelings
मन यू ना लगता तेरे बिना
ना लगे मेरा मन तेरे बिना
रोज तेरी याद आती है सजना
अब तो आजाओ पास मेरे ऐ रांझना
करू तेरा इंतजार रोज हर दिन
दिन काटू गिन गिन तेरी याद में
पलके बिछाई बैठी है इस आस
तू आयगा पास मेरे और मेरे उदास चेहरे को हसायागा
अपने गले लगाकर मुझे अपने बाहों में सुलाएगा
बस अजाओ लौटकर तुम
यह दिल कह रहा है

© Yeh.dil.hai.shayarana