...

4 views

पूर्णिमा का चन्द्रोदय
सितारों से सजा जैसे
नीला आसमान
पूर्णिमा के चन्द्रोदय से
दीप्त होता जैसे आकाश।
समंदर अपनी लहरों से अपने ही भीतर
भिगोता है जैसे कठोर चट्टान
पृथ्वी जैसे
सूर्य की परिक्रमा करती है बार बार
भोर में आकाश
दीप्त होता है जैसे अरुण की उषा से।
वैसे ही मैं तुम्हें
अपने हृदय के भीतर
प्यार से सोता हुआ पाती हूं।


© पूर्णिमा मंडल अनकहे एहसास