...

3 views

सवाल?
कितने सवाल हैं ना हम सब की ज़िन्दगीयों में जिनके जवाब हम हर रोज़ तलाशते हैं, कुछ सवालों के जवाब मिलते हैं, कुछ सवाल सवाल ही बने रह जाते हैं,
जिन सवालों के जवाब हमें मिलते हैं वह भी कहीं बार एक और सवाल छोड़ जाते हैं,
कुछ सवालों के जवाब हमें तब मिलते हैं जब हमारे लिए वह सवाल मायने रखना बंद कर जाते हैं,
दिल मैं हर बार एक सवाल आता हैं, क्यों इतने सवाल दिल को सताते हैं, ये क्यों हुआ, किसलिए मेरे साथ ही...