...

5 views

वक्त और व्यक्तित्व
वक्त की सीख
होती है सबसे बेहतर
नहीं ठहरता वो किसी के लिए
जाता है वो गुज़र

बहुत ही शक्तिशाली है वक्त
हालातों को बदलने की रखता है सामर्थ्य
बेवजह सोचते रहना
होता है बिल्कुल व्यर्थ

आज बुरा है वक्त
तो कल अच्छा भी होगा
नहीं रहता वो एक सा
वो तो ज़रूर बदलेगा

वक्त बदल देता है...