...

7 views

मुशिकल है बेहद
हाँ शायद जताना मुशिकल है बेहद
बताना मुश्किल है अहमियत
औरो से कह भी दे शायद
मगर कह पाना मुश्किल है बेहद
कितनी है जरूरत,
क्या है अहमियत
'जरूरी' है मौजूदगी ।
मगर इकरार और एतबार दोनो मुश्किल है बेहद
इसलिए कर देते है नज़रअंदाज
या होती है हिचकिचाहट
औरो से कह भी दे...