...

17 views

" मां की ममता.....!! "


मां ..तेरी याद मुझे क्यों? हर वक्त सताती है ,
कभी तेरा प्यार , तो कभी तेरी ममता याद आती है ..,
जो कहानी तु मुझे सुलाने के लिए सुनाती थी ,
आज वही कहानी मुझे तेरी याद में रुलाती है ....!!


मां कभी तेरे हाथ का खाना याद आता ,
तो कभी तेरा गाया वो मां वाला गाना तेरी याद दिलाता ,
कभी तुझे मेरी आंखें मिलने के लिए पुकारती ,
तो कभी तेरी याद में आंखें अपनी पलकें भीगाती ....!!


मां का प्यार क्या होता है? यह मैं नहीं जानती थी ,
जिंदगी को मैं अपना नहीं मानती थी,
गम इतने मिले थे कि कभी ख़ुशी का एहसास नहीं होता था ,
कोई मुझे खुशी देगा यह विश्वास भी नहीं होता था ...!!


लेकिन अब तेरी कमी ने सब कुछ बतला दिया,
मैंने अपनी जिंदगी को तेरा बना लिया ,
गम तो अब भी मिलते हैं मुझे,
लेकिन तेरी खुशी में इन्हे भी भुला दिया....!!


शायद मां तूने ही खुशियों का सागर बनाया हैं,
क्योंकि जब भी आया आंखों में आसूं मेरे....,
तो तूने ही मेरा आसूं पोछकर मुझे हसाया है ....!!



मां ने ही किया हर दुख में अपना बलिदान,
पर कोई क्यों ? बड़े होकर नहीं करता उनका सम्मान....,
अरे ...हम तो है खुशनसीब जिन्हे मिला मां का प्यार ..,
उनसे पूछो जिन्हें नहीं मिलता मां का दुलार ....!!


जो मां की ममता के लिए तरसते हैं,
आज उनकी आंखों से सिर्फ आंसू ही बरसते हैं,
मैं तकदीर वाली हूं जो मेरी मां मेरे साथ है....,
पता नहीं ए.. खुदा तू ही जाने रोज कितने बच्चे अपनी मां से बिछड़ते हैं ....!!


मुस्कुरा-कर दर्द भूलाकर मां ही एक है जो रिश्तो में प्यार बढ़ाती है ..,
सहकर सारे सितम , अपने बच्चों के सामने आंसू की एक बूंद भी नहीं दिखाती है...,
दिल से मां शब्द को नमन ...!!
मां आज हर मोड़ पर मुझे तेरी याद सताती है ...,

मां तेरी ममता मुझे बहुत याद आती है...!!
@jankikunwar23
© All Rights Reserved
#mom #motherslove #mothernature #mother #mother_love