" मां की ममता.....!! "
मां ..तेरी याद मुझे क्यों? हर वक्त सताती है ,
कभी तेरा प्यार , तो कभी तेरी ममता याद आती है ..,
जो कहानी तु मुझे सुलाने के लिए सुनाती थी ,
आज वही कहानी मुझे तेरी याद में रुलाती है ....!!
मां कभी तेरे हाथ का खाना याद आता ,
तो कभी तेरा गाया वो मां वाला गाना तेरी याद दिलाता ,
कभी तुझे मेरी आंखें मिलने के लिए पुकारती ,
तो कभी तेरी याद में आंखें अपनी पलकें भीगाती ....!!
मां का प्यार क्या होता है? यह मैं नहीं जानती थी ,
जिंदगी को मैं अपना नहीं मानती थी,
गम इतने मिले थे कि कभी ख़ुशी का एहसास नहीं होता था ,
कोई मुझे खुशी देगा यह विश्वास भी नहीं होता था ...!!
लेकिन अब तेरी कमी ने सब कुछ बतला दिया,
मैंने अपनी...