हां मुझे हर पल याद आते हो
हर दिन याद आते हो
बीते सारे लम्हों का हर दिन अहसास दिलाते हो
हवाओं की महकी सुगंध बन, मेरे हर रोम में बस जाते हो
हर फिल्मी गाने के ज़रिए, मुझसे रोज़ बतियाते हो
सुबह की पहली किरन बन, मुझे रोज़ प्यार से जगाते हो
रात में चांद के साथ जागते...
बीते सारे लम्हों का हर दिन अहसास दिलाते हो
हवाओं की महकी सुगंध बन, मेरे हर रोम में बस जाते हो
हर फिल्मी गाने के ज़रिए, मुझसे रोज़ बतियाते हो
सुबह की पहली किरन बन, मुझे रोज़ प्यार से जगाते हो
रात में चांद के साथ जागते...