...

2 views

वो एक दिन
कुछ अलग थी उस दिन हमारे बीच की वो खामोशियां,
तुम कुछ कदम आगे चल रहें थे।
इससे पहले कि मै कुछ समझ पाती,
तुम पीछे मुडे और मेरे हातो को अपने गर्म हाथो मे थाम लिया।
तभी ठंडी हवा का एक झोका हमारे बीच से गुजरा,
जैसे कोई चेतावनी देने आया हो।
इस बीच तुमने मेरी तरफ देखा,
कुछ बोलना चाहा रहे थे तुम पर शायद मेरी गीली पलकों को देख कर खामोश रहे।
तुमने गले से लगाया
और वो हमारी अखिरी मुलाकात बन गयी।
#WritcoQuote #wrtico #wrticopoem #breakups #hindilove #hindiwriteups #hindishyri #hindipoem #hindi #hindipoems #hindipoet #hindiwriteups #hindilove #hindishyri #hindilovers #hindiquotes