...

7 views

दोस्ती
दोस्ती एक जुनून होती है,
तड़पते दिल का सुकून होती है।
किन अल्फाज़ों में बयाँ करूँ इसे,
दोस्ती तो रगों में बहता खून होती है।

दोस्ती में कोई इम्तेहान नहीं होता,
फिर भी दोस्ती निभाना इतना आसान नहीं होता।

दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
सच कहूँ तो थोड़ी सी नादान होती है।

दोस्ती में अपनेपन की मिठास होती है,
दोस्ती तो दिलों का विश्वास होती है,
अरे रोज़ ना भी मिल पाए तो क्या हुआ?
दूर रह कर भी ये अपनेपन का एहसास होती है।

दोस्ती तो यादों का बसेरा होती है,
दोस्ती दिल का गुरूर होती है,
ज़िंदगी का सुरूर होती है,
दोस्ती तो आँखों का नूर होती है ।

दोस्ती भी मुहब्बत से कम नहीं होती,
यारों के बीच रहकर आँखें कभी नम नहीं होतीं ।
ज़िंदगी के गमों की सच पूछो तो,
दोस्ती जैसी कोई मरहम नही होती ।

दुआ है सबकी दोस्ती सलामत रहे,
रहे जब तक ये कायनात रहे ।
ज़िंदगी का चाहे कोई भी मोड़ हो,
दोस्तों का हाथों में हाथ रहे ।




© Sona