...

10 views

अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है।
मंजिलों की तलाश थी जो
वो पूरी हो गई है
बस ठहरा हूं मैं आगे बढ़ने को
अभी तो बहुत कुछ है करने को,
कई ख्वाब समेटें हैं मैंने ख़ुद,के अंदर
अभी तो उन ख्वाबों को जीना है
और करना है पार कठिनाइयों का समंदर,
लड़कर सारी मुश्किलों से
मुझे आसमां का वो चमकता सितारा बनना है,
अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है ।
बनना है सहारा
किसी के ज़िन्दगी जीने का,
और ख़त्म कर सकूं सारा अंधकार मैं इस जग से
मुझे वो रोशन उजियारा बनना है ।
हूं तैयार अब मैं
अपनी मंजिलों की ओर जाने को,
मुशिकलों को हराने को
और जीत कर आने को ।
तसल्ली मिल जाएगी मुझको
अगर मैं अपने मुकाम तक पहुंच जाऊं,
और फिर सिर्फ ख़ुद के लिए ही नहीं
बल्कि औरों के लिए भी जी पाऊं ।।
© chhipi__kalam