खाली जूतों की गरमाहट
#खालीजूते
ये "खाली" शब्द भी
लगता बड़ा अजीब-सा है।
कहने को तो यह कुछ भी नहीं,
पर ना जाने क्यों ये भरा-भरा सा
और लगता बड़ा करीब-सा है।
खाली पड़े जूतों की तरह,
धूल से भरा, कसमसाता,
उसके साथ मेरा रिश्ता भी
अब खाली-खाली सा है।
मगर ना जाने क्यों?
दिल की गहरी यादों में,
उसके लिए अभी भी
थोड़ा-थोड़ा हरियाली-सा है।
जा...
ये "खाली" शब्द भी
लगता बड़ा अजीब-सा है।
कहने को तो यह कुछ भी नहीं,
पर ना जाने क्यों ये भरा-भरा सा
और लगता बड़ा करीब-सा है।
खाली पड़े जूतों की तरह,
धूल से भरा, कसमसाता,
उसके साथ मेरा रिश्ता भी
अब खाली-खाली सा है।
मगर ना जाने क्यों?
दिल की गहरी यादों में,
उसके लिए अभी भी
थोड़ा-थोड़ा हरियाली-सा है।
जा...