...

9 views

मन मारना सीख लिया है

मन मारना सीख लिया है
मन मारना सीख लिया है
मन की कहना छोड़ दिया है
काटे जा रहे हैं बस जिंदगी
जैसे जीना छोड़ दिया है
जो होती थी आशा कभी
वो भी दूर जा चुकी है
निराशा की चादर ने जैसे
मन को मेरे ढाँप लिया है
मैं...