...

10 views

परमात्मा
ना छल ना माया
नीचे धरती ऊपर आकाश
देख चारों ओर उजियारा छाया
क्या तू क्या तेरी काया
सब में उसका नूर समाया
नाचता तू भी हैं
नाचता मै भी हूँ
ये सारा खेल उसने ही रचाया,
माया भी वह,
धर्म भी वह कर्म भी वह ,
हमें सिर्फ कठपुतली बनाया
ये एक नाटक मंच हैं
जो उसने हमारे लिये सजाया !
पात्र हैं हम और उसने हमें बनाया
ना छल ना माया
नीचे धरती ऊपर आकाश
देख चारों ओर उजियारा छाया !