...

3 views

प्रेम पत्र💌
काश !
तुम भी मुझे कभी प्रेम पत्र लिखते 🤦🤭
हाए ! फिर मैं भी उसको पढ़कर
थोड़ा शर्माती थोड़ा मुस्काती
फिर अपना चेहरा भी अपने हाथों से छुपाती🤣🤭🤦
हाए ! फिर मेरे भी गाल गुलाबी हो जाते🤭💕🤣
फिर मैं भी प्रेम दीवानी जैसी पत्र पढ़ पढ़ झूम जाती😒
थोड़ा झूठी सी नाराजगी और स्वयं मान भी जाती।

लेकिन हाए ये तो बस स्वपन ही था, मात्र कल्पना
मैं भी न 🤭🤣
मां देखती मुझे तो अभी मैं पिट भी जाती । 🤪😝

बस यूं ही कुछ भी!.
© एक पहेली💞