...

8 views

" इक सपना मैंने देखा है "
काश ये सपना सच हो जाता
हर मन खुशियों से भर जाता

तन पर सबके कपड़ा होता
भूखा कोई ना सोया होता
सबके पास एक घर हो जाता
काश ये सपना सच हो जाता

ज्ञान की ऐसी गंगा बह जाती
जिसमें हर कोई खूब नहाता
बच्चा बच्चा शिक्षित हो जाता
काश ये सपना सच हो जाता

युवा कोई ना राह भटकता
ना तंग आ कर फंदे से लटकता
रोजगार सबको मिल जाता
काश ये सपना सच हो जाता

ईमानदारी हर मन में बसती
हर पीढ़ी मूल्यों पर ही चलती
झूठ कहीं जा कर छुप जाता
काश ये सपना सच हो जाता

धर्म की दीवारें गिर जातीं
राजनीति ना रोड़े अटकाती
जाति का नाम-ओ-निशाँ मिट जाता
काश ये सपना सच हो जाता

कोई किसी से बैर ना रखता
मानवता की राह पे चलता
खुशियों का परचम लहराता
काश ये सपना सच हो जाता

किस्मत सबकी एक सी होती
नीयत भी सबकी नेक ही होती
भेदभाव खुद ही मिट जाता
काश ये सपना सच हो जाता

संकट के जब बादल छाते
रास्ते सारे जब बन्द हो जाते
पुकार पे स्वयं ईश्वर आ जाता
काश ये सपना सच हो जाता

काश ये सपना सच हो जाता
हर मन खुशियों से भर जाता।