...

13 views

यहाँ मेरे देश में
सोने सी मिट्टी है यहाँ की,
जादुई हरी-भरी फसलें है यहाँ की,
सुनेरे गेहूं और सफेद चावल इनसे मिलते हैं,
गंगा प्यार से बहती है यहाँ,
माता-पिता के साथ एक ही छत के निचे रहने वाले मिलेंगे कहॉं,
सिर्फ यहाँ, सिर्फ यहाँ,
संस्कृत में लिखा है समस्त विज्ञान यहाँ,
प्यार से बनता है मेरे वतन में खाना,
माँ के हाथ की रोटी और अम्मा के हाथ की इडली,
मेहमानों को भगवान हमनें है माना,
सब साथ में रहते हैं,
सबकी परंपराओं का करते सम्मान हैं,
दुनिया में सबसे सुंदर तो हमरा तिरंगा है,
सबसे चमकदार हीरें हमारे भारत के जवान हैं,
दुनिया को हमसे सिख हैं मिली,
क्योंकि हम हमारे देश को भारत माता कहते हैं।
-सान्वी गुरपुडे




© Sanvi Gurpude


#amritmahotsav🇮🇳 #HappyIndependenceDay