...

13 views

मैं कवि महान नहीं
मैं कवि महान नहीं, ना ही शायर मतवाला हूं
पढ़ो मुझे तो तुम्हारे आस पास का रहने वाला हूं

लेखन में सरलता, तो कहीं थोड़ी गहेराई है
कुल मिलाकर यही मेरी पूंजी, यही कमाई है

हर्षिकार दीर्घिकार में कच्चा हूं
शायरों में अभी बच्चा हूं

अदने से लेखन की अदनी सी उड़ान है मेरी
अदनी सी हैसियत, अदनी सी पहचान है मेरी

भगवान के स्वप्न माया का छोटा सा खिलौना हूं
बुद्धिजीवियों के आगे अभी बहोत बौना हूं

मैं नहीं राम, मेरे अंदर कई बुराई है
हूं ईमानदार, बस नाम चंद्रवरदाई से चुराई है

थोड़ी और पुस्तकें, थोड़ा और सीखने वाला हूं
मैं कवि महान नहीं, ना ही शायर मतवाला हूं

© अंकित राज "रासो"

#hindi #quote #poetry
#quoteoftheday #writersofindia
#shayari #inspirational
#raj_raso #WritcoQuote