माँ
माँ तेरे चरणों मे वंदन है
ईश्वर का बनाया यह जन्मों का बंधन है
अपने हर आंसुओं से तुने मुझे बनाया है,
तब जाकर आज मैने खुद को चाँद सा चमकाया है
माँ जीवन को कमल सा खिला देती हैं,
खुद भूखी - प्यासी रहकर बच्चों की भूख प्यास मिटा देती है
तुमसे कहना चाहूंगा माँ के आंसुओं का कारण मत बनना
क्योंकि माँ ने तुझे...
ईश्वर का बनाया यह जन्मों का बंधन है
अपने हर आंसुओं से तुने मुझे बनाया है,
तब जाकर आज मैने खुद को चाँद सा चमकाया है
माँ जीवन को कमल सा खिला देती हैं,
खुद भूखी - प्यासी रहकर बच्चों की भूख प्यास मिटा देती है
तुमसे कहना चाहूंगा माँ के आंसुओं का कारण मत बनना
क्योंकि माँ ने तुझे...