...

4 views

भाई बहन का प्यार...!
रक्षाबंधन का तोहार,भाई बहन का प्यार
पापा की राज दुलारी,मां का राज दुलारा
भाई बहन का प्यार...

बचपन में लड़ना झगड़ना , झगड़ के फिर मनाना
नहीं माने वो तो चॉकलेट लेकर आना
इस झगड़े में भी बड़ा प्यार दिखाना
इसको कहते भाई बहन का प्यार।

कच्चे धागों के बंधन से,विश्वास होता है पक्का
धागे भले कच्चे हो प्यार होता है सच्चा
इस प्यार के बंधन को खुशी से मनाता हर बच्चा
ये रिश्ता होता है सबसे अच्छा ।

घमंड है इस रिश्ते पर ,जो करता है प्यार
पापा की तरह लाड लड़ाए ,वो है भाई जान
मां जैसा करती हैं वो प्यार ,बहन की वो पहचान
इसको कहते भाई बहन का प्यार।


पापा की लाड दुलारी, मम्मी का राज दुलारा
लड़ना और झगड़ना,ये है भाई बहन का प्यार।