...

5 views

शिव शंकर
जगत के ज्ञानी, महादेव है नाम तुम्हारा ,
शिव शंकर भगवान, अनंत शक्ति धाम तुम्हारा ।

नीलकंठ शिव, त्रिशूल धारी शिव ,
गंगा जटा धारा शिव,सदा सम्हारी शिव ।

अज्ञान का अंधकार हटाते हैं,
ज्ञान की रोशनी जग में भर जाते हैं।

जटाधारी शिव, अनंत कल्याणी शिव ,
करुणा के सागर तुम हो , सदा उन्नति के द्वारी।

जय हो महादेव, शंकर नाम तुम्हारा ,
आशीषों के साथ, करो सबका काम।

ओम नमः शिवाय, जय जय शिव शंकर,
हमको शांति, सुख संपत्ति, प्रदान करो।a
© pawan kumar saini