...

3 views

"तेरे हाथों का जादू"
कीमती हैं वो पल सभी,
बिताये जो तेरे साथ..!

तेरे हाथों का जादू बदले तक़दीर,
और लोग कहें वाह क्या बात..!

सुनहरी होती साँझ सदा यूँ,
तस्वीर भाग्य की चमकती अकस्मात्..!

पिघलते रहे शब्द जुबाँ के,
बदलते रहे जज़्बात..!

ख़्वाबों को तुम करती हक़ीक़त,
ग़मों पे करती आघात..!

तुमसे सनम ज़िन्दगी खुशियों भरी,
सुख की जगमगाती बारात..!
© SHIVA KANT