...

7 views

चाय और हम तुम ...


चाय और हम दोनों की कुछ ऐसी गहरी दोस्ती है,
कितनी भी हो परेशानी फ़िर भी चाय की
चुस्कियों की अलग ही मस्ती है।

दूध कम होता है चाय में फ़िर भी हमें स्वाद तो
चाय का ही आता है,
हो कितनी भी मुश्किलें जिन्दगी में फ़िर भी
मन खुद को समझाता है।

फीका पड़ जाता है स्वाद चाय जब उसमें होती है चीनी कम,
जब कोई साथ छोड़ दे तो जिन्दगी शिथिल पड़ जाती है
और हो जाती है गुमसुम ।

जैसे चाय में चीनी का कम होना बीमारी से बचाता है,
वैसे कुछ लोगो का साथ छोड़ कर जाना
जिन्दगी बेहतर बनाता है।


© Jaya Tripathi