...

3 views

ख़ामोशी चुभती है
चिड़ियों ने भी
मेरे घर की
छत पे आना
छोड़ रक्खा है,
जब से मैंने छत पे
जाना छोड़ रक्खा है,
वो आती तो हैं,
पर मुझे न पा कर
दूर से ही पलट
जाया करती हैं,
कि उन्हें अब
शिकायत सी
होने लगी है मुझ से,
कि मैंने उनका ख़्याल
करना छोड़ रक्खा है,
हवाएँ भी जो गुजरती हैं
मेरे छत से,
बड़ी खामोशी से गुजरती हैं,
कि उन्हें भी शायद
मेरी कमी सी खलती है,
इस लिए हवाओं ने भी
अब शोर
मचाना छोड़...