...

12 views

लेकिन
महफ़िलो में बिक रही थी, बुद्ध की मूर्तियां
बड़े लंबे-लंबे दामो में, लेकिन
(दर्पण)आएना ना बिक पाया ।
हाय रे! "दुनिया"
एक बच्ची को गोद ना लेपाया कोई लेकिन जिस्म हजारों में बिक गया।
दर्द में सलाह सबने दी लेकिन साथ में कोई रेह ना पाया,
किताब के हजार पन्नों में भूजा बिका लेकिन उन हजार पन्नों को जोड़ के पढ़ ना पाया कोई।
अकेला खड़ा आएना लेके दुनिया मिलने तक ना पाई ।

© reality mirror