...

15 views

Raaste💕
कुछ रास्ते हमारी मंजिल नहीं होते
लेकिन वो हमारी मंजिल से भी ज्यादा खूबसूरत होते हैं
ना चाहते हुए भी हम उन्हीं रास्तों पे चले जाते हैं
वजूद तो कुछ खास नहीं होता उन रास्तों का
लेकिन ना जाने क्यूं वो रास्ते सुकून दे जाते हैं
बिना वजह मुस्कुराने की वजह दे जाते हैं
उन रास्तों में भूल जाते हैं हम अपने गमों को
और एक नई उम्मीद मिल जाती है मंजिल को पाने के लिए
जी लिया करो कुछ लम्हें उन रास्तों में रुककर
ना जाने कब हमें अपनी मंजिल मिल जाए
और वो रास्ते कहीं गुम हो जाएं....!
❤❤❤
© sweksha_sachan.