कोरोना वॉरियर्स
माना कि आज देश कोरोना की महामारी से सुनसान है,
किन्तु योद्धाओं ने भी इस दहशत को मात देकर
देश को बचाने की ठानी है,
यह जानते हुए भी कि यह लड़ाई बहुत लंबी है,
किंतु हार न मानने की प्रतिज्ञा भी इन्होंने अवश्य ली है,
नमन है मेरा उन योद्धाओं को जो
आज देश को कोरोना से बचाने आए हैं।
दिन रात खड़े हैं चौराहों पर,
दे रहे हैं मदद उन जरूरतमंदों को राहों पर,
मत मारो पत्थर उन्हें वह तुम्हें बचाने आए हैं,
डूब जाए ना अंधकार में देश वह दिया जलाने आए हैं,
नमन है मेरा उन योद्धाओं को जो
आज देश को कोरोना से बचाने आए हैं।
अवश्य ही कोई अपना रोज़ शाम इनका इंतजार करता है,
किंतु मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने की इन्होंने ठानी है,...
किन्तु योद्धाओं ने भी इस दहशत को मात देकर
देश को बचाने की ठानी है,
यह जानते हुए भी कि यह लड़ाई बहुत लंबी है,
किंतु हार न मानने की प्रतिज्ञा भी इन्होंने अवश्य ली है,
नमन है मेरा उन योद्धाओं को जो
आज देश को कोरोना से बचाने आए हैं।
दिन रात खड़े हैं चौराहों पर,
दे रहे हैं मदद उन जरूरतमंदों को राहों पर,
मत मारो पत्थर उन्हें वह तुम्हें बचाने आए हैं,
डूब जाए ना अंधकार में देश वह दिया जलाने आए हैं,
नमन है मेरा उन योद्धाओं को जो
आज देश को कोरोना से बचाने आए हैं।
अवश्य ही कोई अपना रोज़ शाम इनका इंतजार करता है,
किंतु मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने की इन्होंने ठानी है,...